जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं का पाला बदलने का खेल भी तेजी से हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के कई नेता बीजेपी के संपर्क में है।
ऐसी खबरे लगातार आ रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हाल में ही कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था और बीजेपी के साथ चले गए थे। इसमें अशोक चौहान प्रमुख है, वहीं अब कमलनाथ को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि वो भी कांग्रेस का हाथ छोड़ सकते हैं। इसको लेकर उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है।
इतना ही नहीं कमलनाथ अपने बेटे के साथ दिल्ली में मौजूद है और बीजेपी में जाने का रास्ता तलाश रहे हैं। कांग्रेस के एक और नेता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया में ये खबर चल रही है कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी बीजेपी में जाने की सोच रहे हैं और इसको लेकर वो बीजेपी से बातचीत कर रहे हैं। मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब से सांसद हैं और वो बीजेपी के साथ जाकर लुधियाना लोकसभा से चुनाव लडऩे की चाहत उन्होंने पाल रखी है। बीजेपी के सूत्र इस तरह का दावा कर रहे हैं कि मनीष तिवारी भी बीजेपी के साथ जाने के लिए तैयार है और वो संपर्क में है। बीजेपी सूत्रों की मानें तो लुधियाना सीट पर पार्टी के पास कई सक्षम उमीदवार हैं। ऐसे में मनीष तिवारी के रूप में उनकी ये तलाश पूरी हो सकती है।
दूसरी तरफ मनीष तिवारी ने इसे पूरी तरह से बकवास बताया है और पूरी तरह से खंडन किया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मैं अपने क्षेत्र में हूं। काम कर रहा हूं।
बीजेपी में जाने की खबरें पूरी तरह फर्जी और बकवास हैं। मैं इस पर प्रतिक्रिया भी नहीं देना चाहता लेकिन कयासों का दौर जारी है।
कुल मिलाकर देखा जाये तो कांग्रेस में इस वक्त घमासान मचा हुआ है और कौन कब पार्टी छोड़ दे ये कांग्रेस को भी पता नहीं है लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह की खबरें कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।