जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में अब बेहद कम दिन रह गए है। इस बार आईपीएल खास है क्योंकि आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट पर लौट आया है। यानी सात मुकाबले अब घरेलू मैदान पर खेले जायेगे। कोरोना काल में ये संभव नहीं हो पाया था लेकिन आईपीएल को रास्ता साफ हो गया है।
ऐसे में लीग में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ खिलाड़ी अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही सीरीज खेल रहे हैं। जैसे ही सीरीज खत्म होगी सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ जायेगे।
उधर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने अपने ही टीम के कप्तान केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उनके इस बयान को सुनकर हर कोई हैरान है। अब सवाल है कि आखिर गौतम गम्भीर ने ऐसा क्या बोल दिया है जिसके बाद लखनऊ की आईपीएल टीम में हडक़म्प मच सकता है।
दरअसल भारतीय टीम के स्टार खिलाडिय़ों में शुमार केएल राहुल इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
आलम तो ये हैं कि एक दो पारियों को छोडक़र उनका बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा रहता है। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने उनसे उपकप्तानी छीन ली थी। इसके आलावा उनको ड्रॉप भी किया गया।
ऐसे में गौतम गम्भीर का बयान इसलिए काफी अहम है क्योंकि वो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
वहीं इस फाइनल मुकाबले में रवि शास्त्री और सुनील गवस्कर जैसे दिग्गज केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम की अंतिम एकादश में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गम्भीर इसके खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि “भारतीय टीम को एक विशेषज्ञ विकेटकीपर लेकर मैदैन पर उतरना चाहिए. आप अगर केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज टीम में रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं. बतौर विकेटकीपर राहुल को अंतिम एकादश में शामिल नही करना चाहिए गंभीर ने आगे कहा की टेस्ट मैच में एक विकेटकीपर की भूमिक सबसे ज्यादा होती है, अगर राहुल टेस्ट मैच में एक भी कैच छोड़ते हैं तो पूरी टीम को पांच दिनों तक पछताना होगा इसलिए आने वाले WTC फाइनल में आप पूरी तैयारी के साथ उतरे। ”