जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी अब अंतिम रूप में है। योगी सरकार इस पूरे समारोह को बेहद खास बनाने की तैयारी में है।
इतना ही नहीं योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अयोध्या में 22 जनवरी की तारीख में सभी होटलों-धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग को कैंसिल कर दिया है।
22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ वही लोग रुक पाएंगे जिनके पास ड्यूटी का पास या श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट का निमंत्रण पत्र होगा। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट देश-भर के तमाम बड़े नेताओं और साधु संतों को आने का न्यौता दे रहा है। इसमें सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के बड़े नेताओं को आमंत्रित दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं जिसमें देश दुनिया से बड़ी संख्या में लोग इस समारोह में शामिल होने जा रहे है। इस बीच एक खबर सामने आ रही है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा उगाही करने वाले फर्जीवाड़े का खेल भी खूब चल रहा है। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर की हैं. उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी तरीके से चंदा मांगने वाले ‘क्यूआर’ कोड के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
पोस्ट शेयर कर लिखा है, ”सावधान..!!, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं. गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को ऐसे लोगों के विरूद्ध अविलम्ब कार्यवाही करनी चहिए। श्रीराम तीर्थ ने इस तरह का कार्य करने के लिए किसी भी बॉडी को अधिकृत नहीं किया है।
बता दें कि राम मंदिर बहुत जल्द बनकर तैयार होने जा रहा है। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।