Sunday - 3 November 2024 - 6:15 PM

क्या कोहली का दौर खत्म हो गया ? जानिये Expert की राय

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी फॉर्म ने उनका साथ पूरी तरह से छोड़ दिया है। इस दौरान उनको टीम इंडिया की कप्तानी तक छोडऩी पड़ी है।

टेस्ट से लेकर वन डे क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में है। तीन साल पहले किसी ने ये नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आयेगा कि जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली की बल्लेबाजी पर प्रश्न चिन्ह लगाया जायेगा।

उनके हालिया प्रदर्शन से एक बात तो साबित कर दी है वो इस वक्त अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी इस बात की ओर इशरा कर रहा है। विराट 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल तक 380 मैचों की 421 पारियों में 56.31 की शानदार औसत से 20,162 रन बनाए थे। तीन साल पहले तक विराट कोहली को पूरे world क्रिकेट के लिए रन मशीन के तौर पर देखे जाते थे लेकिन वही विराट 22 गज की पिच पर एक-एक रन के जूझते नजर आ रहे हैं। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा, ‘मेरा लक्ष्य टीम इंडिया को एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतने में मदद करना है. इसके लिए जो भी कुछ करना होगा, उसके लिए मैं तैयार हूं।

हालात तो अब ऐसे हो गए है कि उनको इस साल होने वाले टी-20 world कप से बाहर रखने की आवाज भी उठने लगी है। हालांकि रोहित शर्मा को अब भी विराट कोहली पर पूरा भरोसा है लेकिन दिग्गज कपिल देव, सुनील गावस्कर और सहवाग जैसे खिलाड़ी लगातार विराट कोहली को लेकर अपना नजरियां पेश कर रहे हैं। तीनों का नजरियां विराट को लेकर काफी सख्त है।

हालांकि बीसीसीआई अभी ये तय नहीं कर पा रहा है कि आगे विराट को लेकर उसे क्या करना है। वहीं आंकड़ों के खेल में अब भी विराट कोहली आगे नजर आ रहे हैं। तीनें फॉर्मेट में विराट कोहली का कोई सानी है।

इतना ही नहीं भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट ने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद तीनों प्रारूपों में खेले 83 मैचों में 41.92 की औसत से महज 3564 रन बनाए हैं। हालांकि, इस मामले में भी वह बेस्ट रहे हैं। उनके बाद टीम इंडिय के कप्तान रोहित शर्मा 70 मैचों में 3318 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, ऋ षभ पंत 75 मैचों में 2593 रन बनाकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

क्या कहते हैं कि UP के धाकड़ खिलाड़ी कमलकांत

उत्तर प्रदेश के क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी रहे कमलकांत कनौजिया

उत्तर प्रदेश के क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी रहे कमलकांत कनौजिया ने जुबिली पोस्ट से विशेष बातचीत में विराट कोहली की फॉर्म को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि ये सच है कि सच है कि विराट की फॉर्म इस वक्त ठीक नहीं चल रही है लेकिन उनको आप किसी भी तरह से इग्नोर नहीं कर सकते हैं।

कमलकांत कनौजिया कहते हैैं कि विराट कोहली बहुत बड़े खिलाड़ी और जबदस्तद कमबैक करेंगे। उन्होंने कहा कि आज आपको रोहित और पंत मिले लेकिन इनको आगे बढ़ाने में विराट का बहुत बड़ा योगदान क्योंकि विराट कोहली के ईद-गिद भारतीय टीम बल्लेबाजी घूमती है। उन्होंने कहा कि खुद रोहित शर्मा भी इस बात को मानते हैं।

कमलकांत कनौजिया ने कहा कि अगर आप फॉर्म की बात करते हैं तो हर खिलाड़ी उतार-चढ़ाव से गुजरता है। इससे खिलाड़ी की क्षमता नहीं प्रभावित होती।

उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी इतने सालों से अच्छा खेल रहा होता है तो एक या दो सीरीज उसे खराब खिलाड़ी नहीं बना देती। हमें उनके पिछले प्रदर्शन को नहीं भूलना चाहिए। हम जो टीम में हैं, हमें खिलाडय़िों की अहमियत पता है। उनको इस बारे में बात करने का पूरा अधिकार है, लेकिन यह हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा विराट कोहली के टीम में रहने से युवा खिलाडिय़ों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधी टीम भी विराट की वजह से दहशत में रहती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com