Thursday - 14 November 2024 - 7:03 PM

क्या किम जोंग उन बीमार हैं?

न्यूज डेस्क

एक ओर जहां दुनिया के अधिकतर देशों से कोरोना संक्रमण को लेकर खबरें आ रही है तो वहीं उत्तरी कोरिया से किम जोंग उन की बिगड़ती सेहत को लेकर खबरें आ रही है।

दरअसल उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन देश की सबसे अहम सरकारी छुट्टी के समारोह में नहीं दिखे, जिसके बाद से उनको लेकर कई अटकलें शुरू हो गई हैं। कई मीडिया संस्थानों का कहना है कि संभव है कि दिल की सर्जरी के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई हो।

यह भी पढ़े:    समंदर में भटक रहे इन लाखों मछुआरों की सुध कौन लेगा ?

 

अमेरिकी मीडिया में भी लगातार खबरें चल रही हैं कि नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की हालत काफी खराब है। इस घटनाक्रम पर अमेरिकी खुफिया एजेंसियां भी नजऱ बनाए हुए हैं। वहीं दक्षिण कोरिया के ऑनलाइन अखबार डेली एनके ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में उत्तर कोरिया के एक सूत्र का हवाला दिया जिसने दावा किया कि किम जोंग उन का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि 12 अप्रैल को लगभग 35 वर्षीय किम जोंग उन का दिल का ऑपरेशन हुआ था। एनके उत्तर कोरिया से जुड़ी अपनी खबरों के लिए जाना जाता है।

किम जोंग को लेकर उस वक्त अटकलें लगनी शुरू हुईं जब वह 15 अप्रैल को अपने दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की जयंती पर होने वाले समारोह में शामिल नहीं हुए। यह उत्तर कोरिया की सबसे अहम सरकारी छुट्टी है। किम जोंग उन अंतिम बार 11 अप्रैल को सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की बैठक में दिखाई दिए थे।

उधर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति  कार्यालय की तरफ से बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया में “कोई भी अनोखी घटना नहीं” दिखाई दी है। यह बयान इन रिपोर्टों के बाद आया है कि दिल की सर्जरी के बाद किम जोंग की हालत बेहद खराब है।”

ब्लू हाउस कहे जाने वाले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया है, “हमारे पास चेयरमैन किम जोंग उन के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों की पुष्टि करने के लिए कोई सूचना नहीं है, जिनके बारे में कुछ मीडिया संस्थान रिपोर्ट कर रहे हैं।”

यह भी पढ़े:   फेक न्यूज को लेकर दुनिया के अन्य देश कितने सख्त है ?

वहीं अमेरिकी न्यूज नेटवर्क सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि कम जोंग उन की तबियत खराब है। एक अमेरिकी अधिकारी और “खुफिया सूचनाओं से वाफिक एक अन्य सू्त्र” के हवाले से सीएनएन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता “सर्जरी के बाद गंभीर खतरे में हैं। वहीं एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि किम की सेहत से जुड़ी खबरें विश्वसनीय हैं, लेकिन स्थिति की गंभीरता का पता लगाना मुश्किल है।

दरअसल उत्तर कोरिया के नेता जब भी अहम आयोजनों में नहीं दिखते हैं तो उनकी सेहत को लेकर अटकलें शुरू हो जाती हैं। 2014 में किम छह हफ्तों के लिए गायब रहे और फिर एक छड़ी के साथ प्रकट हुए। बाद में दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि उन्होंने अपने टखने पर एक फोड़े (cyst)  का इलाज कराया है।

यह भी पढ़े:  नौकरियां बचाने के लिए ट्रंप का ऐलान- अमेरिका में नये लोगों…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com