जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबईः कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा चार दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में अपने करीबियों और परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए और जिंदगी भर के लिए एक-दूजे को चुन लिया.
कियारा को पेट छिपाना पड़ा महंगा
कपल ने अपनी शादी से जुड़ी सारी जानकारी बेहद सीक्रेट रखी थी, लेकिन अब शादी के बाद दोनों खुलकर पैपराजी को साथ पोज देते दिखे. सोशल मीडिया पर कपल ने अपनी शादी का ऐलान भी किया. हालांकि, अब अभिनेत्री एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं. इस वीडियो में कियारा अपनी शॉल से अपना पेट छिपा रही हैं और यही पेट छिपाना उन्हें महंगा पड़ गया है.
वीडियो जैसलमेर एयरपोर्ट का है
कियारा को यूं कैमरे के सामने अपना पेट छिपाते देख यूजर्स ने सवाल करना शुरू कर दिया कि कहीं आलिया भट्ट की ही तरह कियारा भी तो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट नहीं हो गईं. शादी को चार दिन भी नहीं गुजरे और अब कियारा की प्रेग्नेंसी की चर्चा जोरों पर है. वीडियो जैसलमेर एयरपोर्ट का है, जहां कियारा शॉल से अपना पेट ढंकती दिखीं. कियारा का यह वीडियो देखकर लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंट बताना शुरू कर दिया.
आलिया की तरह ये भी प्रेग्नेंट हैं
एक यूजर ने कियारा के वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा – ‘मुझे पूरा यकीन है, इनकी भी 2-3 महीने में प्रेग्नेंसी न्यूज आने वाली है. जहां भी जाती हैं, हमेशा पेट को छुपा कर रखती हैं. लोगों को पागल समझते हैं.’ एक अन्य ने लिखा- आलिया की तरह ये भी प्रेग्नेंट हैं.
ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर लखनऊ के इन मशहूर मंदिरों में कर सकते हैं दर्शन, 24 घंटे रहेंगे खुले
बता दें आलिया भट्ट ने शादी के 1-2 महीने बाद ही फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा कर दी थी. 2022 में ही उन्होंने अपनी बेटी ‘राहा’ का भी इस दुनिया में स्वागत किया.
अब चर्चा इनके रिसेप्शन की हो रही
वहीं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी 7 फरवरी को शादी की. दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में एक-दूसरे का हाथ थामा. अब चर्चा इनके रिसेप्शन की हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल दिल्ली में अपने परिवार और दोस्तों के लिए रिसेप्शन देगा, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में शाहरुख खान से लेकर साउथ सुपरस्टार राम चरण तक शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-बसपा के वोटबैंक पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा और कांग्रेस में होड़, जानें वजह