जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल जीतन राम मांझी अक्सर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं।
कभी अपनी सरकार पर सवाल उठाते हैं तो कभी किसी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ जाते हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जीतन राम मांझी ने अपने भाषण के दौरान पंडितों के लिए अपशब्द का प्रयोग किया था।
अब उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ जाते हुए तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा का समर्थन कर डाला है। बता दें कि तेजस्वी यादव 14 जनवरी से बेरोजगारी यात्रा निकालने जा रहे हैं। मांझी ने तेजस्वी की समर्थन यात्रा को अपनी तरफ से पूरा समर्थन देने का ऐेलान किया है। मांझी ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं और अगर इस मुद्दे को उठाने के लिए तेजस्वी यादव यात्रा करते हैं तो इस पर सवाल उठाने का क्या मतलब है?
यह भी पढ़ें : मुक्ति की डायमंड जुबिली पर गोवा को मिलीं कई सौगातें
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में ही उसे उतार दिया मौत के घाट
तेजस्वी एक राजनीतिक दल चला रहे हैं और मुद्दों को उठाने का उनका अधिकार है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल देखने को मिल रही है।
इस दौरान मांझी ने नीतीश सरकार पर बड हमला बोला है और कहा है किनीतीश कुमार ने बिहार में युवकों को रोजगार देने के लिए बहुत काम किया है मगर इसके बाद भी प्रदेश में अभी बहुत बेरोजगारी है. तेजस्वी अगर इस मुद्दे को उठा रहे हैं तो इसमें गलत क्या कर रहे हैं? कहा जा रहा है कि बहुत जल्द जीतन राम मांझी सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकते हैं। हालांकि अभी ये केवल कयास भर है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, लगाया फोन टेपिंग का इल्जाम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट