जुबिली न्यूज डेस्क
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से दुनियाभर में टैरिफ वॉर का माहौल बन गया है, और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता भी इसी मुद्दे पर केंद्रित है। इस बातचीत के तहत भारत सरकार कुछ प्रमुख अमेरिकी उत्पादों जैसे हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल, बॉर्बन व्हिस्की और कैलिफोर्निया वाइन पर इंपोर्ट ड्यूटी में कमी करने पर विचार कर रही है।
व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के प्रयास
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच टैरिफ को कम करने के प्रयास जारी हैं ताकि व्यापार संबंधों को और मजबूत किया जा सके। इससे पहले, भारत सरकार ने हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया था। अब, दोनों देशों के अधिकारी इस टैरिफ को और घटाने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिससे इन प्रीमियम बाइक्स की कीमतों में और कमी हो सके।
बॉर्बन व्हिस्की पर ड्यूटी में कमी
इसी तरह, अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर इंपोर्ट ड्यूटी को पहले 150 प्रतिशत से घटाकर 100 प्रतिशत किया गया था, और अब इसे और कम करने पर विचार किया जा रहा है। इस कदम से भारतीय बाजार में अमेरिकी व्हिस्की की उपलब्धता बढ़ सकती है और उसकी कीमतें भी घट सकती हैं।
ये भी पढ़ें-कुणाल कामरा का एक और वीडियो हुआ वायरल, जानें किस नेता पर साधा निशाना
कैलिफोर्निया वाइन और अन्य उत्पादों पर चर्चा
कैलिफोर्निया वाइन भी इस बातचीत के हिस्से के रूप में शामिल है। इसके अलावा, व्यापार वार्ता में दवा उत्पादों और रसायनों के अमेरिकी निर्यात को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की जा रही है। अधिकारी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध और भी बेहतर और सुचारू हों।