जुबिली स्पेशल डेस्क
90 के दशक में पाकिस्तानी क्रिकेट का सबसे बड़े सितारों में से एक इमरान खान अब भी जेल में में हैं। क्रिकेट की पिच पर दुनिया ने उनका खेल देखा है।
इतना ही नहीं अपनी गेंदबाजी से दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों को ढेर करने वाले इमरान खान राजनीति की पिच पर अब पूरी तरह से क्लीन बोल्ड हो गए है और अब हालात तो ऐसे बन गए है कि उनका राजनीतिक करियर अब खत्म हो गया है।
क्रिकेट में संन्यास लिया जाता है लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं है जब तक आपको हाथों-हाथ ले रही है तब तक इस पिच पर खेलते हैं लेकिन इमरान खान को अब यहां से आउट कर दिया गया है। दरअसल चुनाव आयोग ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को रजिस्टर्ड पार्टियों की सूची से बाहर रखा है। इससे तो एक बात तो साफ हो गई है कि अब वो चुनाव आयोग के भी निशाने पर है और पीटीआई का चुनाव चिन्ह ‘बल्ला’ छीन लिया था। आधिकारिक तौर पर पीटीआई अब इमरान की नहीं रही। इससे पहले इमरान खान पर पांच साल तक चुनाव लडऩे पर भी बैन है।
चुनाव आयोग के इस कदम से ऐसा लग रहा है कि इमरान खान की पार्टी अब पाकिस्तान में अब खत्म हो गई और उसका कोई नेता चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है।
पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान ने पंजाब प्रांत में स्थित अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र मियांवली से नामांकन दाखिल किया है और अब नामांकन की जांच के बाद तय करेगा कि इमरान चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं।
फिलहाल इमरान खान के लिए मुश्किलों भरा दिन आगे साबित हो सकता है। नवाज शरीफ पूरी तरह से फॉर्म में और वो कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं।