जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम सोमवार सुबह से दिल्ली में उनके आवास शांति निकेतन पर मौजूद है लेकिन हेमेंत सोरेन अपने घर पर नहीं है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि ईडी की टीम आज सुबह तकरीबन 7:30 बजे दिल्ली के शांति निकेतन स्थित उनके आवास पर पहुंची थी और तकरीबन 12 बजकर 20 मिनट पर ये टीम बाहर निकली है जबकि एक टीम अब उनके घर पर मौजूद है और हेमंत सोरेन का इंतेजार कर रही है।
बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन का चार्टर्ड प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट जीए टर्मिनल पर मौजूद है लेकिन पता चला है कि आज झारखंड जाने का फैसला कैंसल करना पड़ा क्योंकि चार्टर्ड फ्लाइट कैंसल हो गई है।
बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल से मिलकर कानूनी सलाह ली है जबकि अमित शाह से मिलने का भी कार्यक्रम था लेकिन उनको समय नहीं दिया गया है।
बता दें कि ईडी ने इससे पहले भी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। ये पूछताछ 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक चली थी।
बताया जा रहा है कि ये जांच रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर हो रही है। सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।रिपोर्ट पर गौर करे तो इसमें कहा गया है कि फर्जी नाम और पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसके बाद रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई है।
वही ताज़ा पूछताछ में ईडी के सूत्रों ने कहा था कि टीम ने सीएम से हेमंत सोरेन से कई सवालों को लेकर पूछताछ की है। जिसमें कथित तौर पर शहर के बरियातु इलाके में 8.5 एकड़ जमीन के एक भूखंड के अवैध लेनदेन के बारे में सवाल शामिल थे। ऐसा माना जा रहा है।