जुबिली न्यूज डेस्क
Google ने शुक्रवार को ये साफ किया कि पॉपुलर ई-मेल सर्विस Gmail बंद नहीं हो रहा है. गूगल की ओर से ये जवाब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये अफवाह फैलाने के बाद आया, जिसमें कहा जा रहा था कि जीमेल को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा है कि जीमेल यूजर्स को गूगल की ओर से ई-मेल कर रखा गया है कि Gmail को 1 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा. इस ई-मेल में ये भी दावा किया गया है कि अगस्त के बाद Gmail में ई-मेल्स को सेंड, रिसीव और स्टोर करने का सपोर्ट नहीं मिलेगा.
Google ने शुक्रवार को ये साफ किया कि पॉपुलर ई-मेल सर्विस Gmail बंद नहीं हो रहा है. गूगल की ओर से ये जवाब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये अफवाह फैलाने के बाद आया, जिसमें कहा जा रहा था कि जीमेल को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा है कि जीमेल यूजर्स को गूगल की ओर से ई-मेल कर रखा गया है कि Gmail को 1 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा. इस ई-मेल में ये भी दावा किया गया है कि अगस्त के बाद Gmail में ई-मेल्स को सेंड, रिसीव और स्टोर करने का सपोर्ट नहीं मिलेगा.
कंपनी ने किया साफ
इस फेक स्क्रीनशॉट को हजारों बार X और टिकटॉक पर शेयर किया गया है. इसमें दावा किया जा रहा है कि ये कदम Google द्वारा अपने AI इमेज टूल जेमिनी पर आलोचना का सामना करने के बाद उठाया गया है. ये इमेज टूल इस हफ्ते नाजी सैनिकों की नस्लीय तौर पर आपत्तिजनक इमेज जनरेट करने के बाद विवाद में आ गया था. इसके बाद Gmail ने X पर अपने ऑफिशियल हैंडल से लिखा कि जीमेल अभी बंद नहीं हो रहा है. इस तरह कंपनी ने फैल रही अफवाहों पर लगाम लगा दिया.