जुबिली स्पेशल डेस्क
झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि वो हेमंत सोरेन का साथ छोड़ सकते हैं और बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
हालांकि इसको लेकर हेमंत सोरेन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में चंपई ने कहा कि अभी इंतजार कीजिए, मुझमें अभी राजनीति बाकी है।
उनके इस जवाब के बाद से अटकले लगायी जा रही है कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं। 67 साल के चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के जेल जान के बाद झारखंड के सीएम बने थे लेकिन जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए तो उनको अपनी कुर्सी छोडऩी पड़ी। अब उनको लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि चंपई सोरेन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और उनके साथ 6 विधायक भी दिल्ली आ रहे है।
इन सभी विधायकों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है। माना जा रहा हैं अगले कुछ घंटो में ये सभी विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते है। सूत्रों के मुताबिक, JMM के जिन विधायकों से नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनमें दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम, समीर मोहंती शामिल हैं।
झारखंड के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि वो चंपई इस वजह से काफी नाराज चल रहे हैं और पार्टी से किनारा कर बीजेपी में शामिल होने का मन बना रहे हैं।
चंपई सोरेन को लेकर जानकारी मिल रही है कि उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से कोलकाता में मुलाकात की और आज सुबह फ्लाइट से वह दिल्ली पहुंच गए है।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली दौरे के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।