जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। जानकारी मिल रही है कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है क्योंकि ईडी अब उनको चौथा समन भेजने की तैयारी में है।
प्रवर्तन निदेशायल के अनुसार अभी केजरीवाल के जवाब को पढ़ा जा रहा है और उसकी समीक्षा की जा रही है। देश के बड़े न्यूज चैनल के हवाले से खबर है कि केजरीवाल को बहुत जल्द चौथा समन भेजा जा सकता है, इसके बाद उनको को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-बीजेपी की बड़ी बैठक, OBC नेताओं संग मंथन आज, सीएम योगी भी होंगे शामिल
आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी पूछताछ की आड़ में केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि ईडी ने अब केजरीवाल को तीन बार समन भेज चुकी है और उनको पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर बुलाया है लेकिन तीनों मौको पर केजरीवाल शामिल नहीं हुए और हर बार समन का सिर्फ जवाब भेजा है और पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं।
ईडी ने आप द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के दावे को अफवाह बताया है। ईडी सूत्रों ने बताया कि आज न केजरीवाल से पूछताछ की जाएगी और न ही उनकी गिरफ्तारी होगी. अभी जांच एजेंसी केजरीवाल के जवाब की जांच कर रही है. इसके बाद ईडी दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए चौथा नोटिस भेजेगी।
बता दें कि इसी केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है और उनको जमानत नहीं मिल पाई है। ऐसे में सीबीआई अब दिल्ली के सीएम से पूछताछ करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें-गुजरात में मोदी सरकार पर राहुल का जोरदार प्रहार
ये भी पढ़ें-65 का प्रेमी और 21 की प्रेमिका, पार्क में कर रहे थे ऐसी हरकत, Video वायरल
केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में नोटिस भेजा जा रहा। अरविंद केजरीवाल को बुधवार को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वो शायद ही जाये। केजरीवाल के अनुसार ईडी का ये समन पूरी तरह से गैरकानूनी है। इसके साथ ही उन्होंने ईड से सवाल पूछा कि चुनाव से पहले ही क्यों नोटिस मिला।