जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाला है। कांग्रेस से लेकर बीजीपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी तरह बीजेपी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक होने की बात कह रहा है। इसको लेकर नीतीश कुमार विपक्ष को एक जुट करनेे के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने हाल फिलहाल में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है। वहीं बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 12 जून को विपक्षी दलों की की बड़ी बैठक होने वाली है। नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए न्यौता दिया है लेकिन कांग्रेस ने बिहार के सीएम को बड़ा झटका दिया है।
दरअसल शनिवार को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े, दोनों में से कोई भी शामिल नहीं होंगे। ऐसे में विपक्षी एकता को लेकर कई तरह की अटकले लगने लगी है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
हालांकि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं और 12 जून तक उनके देश में वापस लौटने का कोई कार्यक्रम नहीं है।
इसको लेकर नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से बातचीत हो गई है। वहीं मल्लिकार्जुन खडग़े के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से किसी राज्य के मुख्यमंत्री और पार्टी के सीनियर नेता ही अगले 12 जून की बैठक में शामिल हों सकेंगे।