जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे एक बार फिर सक्रिय राजनीति में उतर सकती है। दरअसल
बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के लोग अब निराशा का सामना करने की क्षमता खो चुके हैं। पंकजा ने साथ ही जोर देकर कहा कि वह अब घर पर नहीं बैठेंगी बल्कि जल्द ही राजनीति के युद्ध के मैदान (चुनाव) में उतरेंगी।
पंकज मुंडे ने ये बात बीड जिले के सावरगांव में दशहरा रैली में कही है। इस दौरान उन्होंने मराठा आरक्षण को लेकर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने ये भी बताया है कि आखिर क्यों वो राजनीति से दूर थी।
गौरतलब हो कि पंकजा 2019 में विधानसभा चुनाव हार गईं थीं जिसके बाद उन्हें सरकार में भी जगह नहीं मिल पाई। पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने कहा कि जब राज्य में शिव शक्ति यात्रा चल रही थी तो उन्हें लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला। जब उनकी चीनी मिल पर छापा पड़ा तो समर्थकों ने दो दिनों के भीतर ही 11 करोड़ रुपये उनके लिए इकट्ठे कर लिए थे।
पंकजा ने कहा, कि मैं पैसे नहीं लूंगी लेकिन मैं योगदान देने वाले लोगों का आशीर्वाद लूंगी। अब देखना होगा क्या वो एक बार फिर चुनाव लड़ती है या नहीं।