जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इस साल नौ राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है जबकि लोकसभा चुनाव अगले साल होना है। ऐसे में बीजेपी के लिए ये साल काफी अहम है और उसने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कमर कस ली है। ऐसे में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में बुलाई गई है।
कार्यकारिणी की बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी. इससे पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पिछले साल हैदराबाद में हुई थी।
सोमवार दोपहर 4 बजे दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बैठक शुरू होगी। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के लगभग 350 नेता इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन तक ये बैठक चलेगी और 17 जनवरी को पीएम मोदी के भाषण के साथ ये बैठक खत्म होगी।
अब बड़ा सवाल ये हैं क्या बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने वाला है। स्थानीय मीडिया ने बताया है इस बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी को संबोधित कर सकते हैं।
कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा का कार्यकाल को बढ़ाने पर बात हो सकती है। माना जा रहा है कि उनको बतौर अध्यक्ष अभी उनका कामकाज जारी रहने पर सहमति बन सकती है। बता दें कि उनका कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है और संगठन चुनाव न होने के कारण उन्हें अगले लोकसभा चुनाव तक अध्यक्ष बने रहने को कहा जा सकता है।