Monday - 28 October 2024 - 10:13 PM

बेटे को लेकर इरफान की पत्नी ने लिखी इमोशनल कविता, बड़ा सख्त लौंडा…

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सोशल मीडिया पर अक्सर इरफान से जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे बाबिल खान को लेकर एक बेहद इमोशन पोस्ट किया है, जिसमें इरफान की याद में बाबिल आंसू बहाते दिख रहे हैं।

बेटे की इस तस्वीर के साथ सुतापा ने एक बेहद इमोशनल कविता लिखी है, जिसमें बताया है कि किस तरह बाबिल खुलकर अपने जज्बात खुलकर जाहिर करते हैं।

सुतापा सिकदार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बाबिल आंसुओं से अपने जज्बात बयान करते दिखाई दे रहे हैं।

सुतापा ने बेटे की इस तस्वीर के साथ तारीफें करते हुए बेहद गहरे भाव बयान करने वाली एक कविता लिखी है। इस कविता में सुपाता ने अपने बेटे को ‘कड़क लौंड़ा’ कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sutapa Sikdar (@sikdarsutapa)

इस तस्वीर के कैप्शन में सुतापा ने जो कविता लिखी है वो कुछ यूं है- ‘मेरा बेटा, बड़ा कड़क लौंडा है वो.. चुप चुप के नही सबके सामने जार-जार रोता है वो। बड़ा कड़क लौंडा है, बाप के यादों को समेटता है। नाज़ुक उंगलियों से बिखेरता है उन्हें ख़ुशबू कि तरह, सहेजता है उन्हें बंद डायरी में… बड़ा सख्त लौंडा है वो। अपनी मां को गले लगाके कह पाता है… ‘पूरी ज़िंदगी तू घना पेड़ थी हम सब के लिए। अब उड़ मां पंख फैलाए होश गवाएं’। शर्माता है गालों पर उसके गिरते हैं डिम्पल मुस्कुराकर… जब कहता है अपनी ही मां को ‘अब तो जा जीले अपनी ज़िंदगी सिमरन’।

उन्होंने आगे लिखा है- ‘बड़ा शख़्त लौंडा है यह… रात भर रोता है बाबा की याद में… जब आंख सूज जाती है तो पूछने पर यह नही कहता- अपनी मरदानगी के ख़ातिर की सोया नहीं रात भर। कह देता है रोया हूं मां…अहससात को जज़्बात को नौ मन बोझ बनाके नही रखता क्यूंकि मर्द है वो… अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है बड़ा सख़्त लौंडा है मेरा बेटा। क्यूंकि जज़्बात छिपाने के लिए नहीं दिखाने के लिए जिगर चाहिए होता है। पुराने रिवायतों को तोडकर नए आयाम बनाने के लिए जिगर चाहिए होता है। बहुत बहुत सख्त होना पढ़ता है नरम दिखने के लिए। बड़ा शख़्त लौंडा है यह।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com