स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव का पहला चरण हो चुका है जबकि दूसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में नेताओं की जुब़ान बेकाबू होती नजर आ रही है। आलम तो यह है कि राजनीतिक दल असल मुद्दो से अलग अली और बजरंग बली पर कुछ ज्यादा सियासत करते नजर आ रहे हैं लेकिन आम लोगों के लिए ये कोई मुद्दा नहीं है। भारत में एक धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसे में यहां पर मजहब को लेकर लोगों में मतभेद किसी तरह का नहीं है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब रामनवमी के दिन अली की स्कूटर पर बजरंग बली सवारी करते दिखे।
झारखंड की राजधानी में भी रामनवमी पर्व को लेकर अच्छा खासा उत्सह देखा जा सकता है। सडक़ों पर रामनवमी के दिन एकता की नई मिसाल देखी जा सकती है। ऐसे में पूरे शहर में भगवान राम और बजरंग बली की धूम देखी जा सकती है।
रामनवमी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आरजेडी के नेता इरफान अपनी स्कूटर पर अपने दोस्त के बेटों को राम मंदिर पहुंचाया। ये दोनों बच्चे इरफान की स्कूटी से दोनों बच्चे भगवान राम और बजरंगवली भेष बदलकर मंदिर पहुंचे हैं।