स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहते हैं। कोरोना वायरस के चलते खेलों की दुनिया में काफी सन्नाटा पसरा हुआ है। कई बड़े खेल आयोजनों को टाल दिया है। ऐसे में इरफान पठान इन दिनों अपने घर पर नजर आ रहे हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है।
इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। उन्होंने यह वीडियो अपने भाई यूसुफ पठान के साथ बनाया है। वीडियो पोस्ट करने पर इरफान पठान ने कैप्शन में लिखा-लाला हाथ तो मिला लेते।
Enjoying #JantaCurfew @iamyusufpathan pic.twitter.com/uIVcJEd3Aa
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 22, 2020
वीडियो पर गौर करे तो इसमें देखा जा सकता है कि इरफान पठान यूसुफ पठान की तरफ हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं। तभी यूसुफ पठान पीछे हटकर राजकुमार का डायलॉग मारते हैं, हम अजनबियों से हाथ नहीं मिलाते।
दिल मिलता है तो हाथ मिलाना अच्छा लगता है। फिर इरफान पठान अमरीश पुरी बनकर कहते हैं कि और मुझे खड़े होकर बात करना अच्छा नहीं लगता है।
वीडियो को लोग लगातार देख रहे हैं और खूब लाइक्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो को 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल गए है।