Thursday - 7 November 2024 - 12:48 AM

‘स्विंग के किंग’ ने छोड़ा क्रिकेट

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा शनिवार कर दी है। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। इरफान पठान ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि आज मैं सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।

यह भी पढ़े : देखें VIDEO : PAK गेंदबाज विकेट लेने के बाद क्यों करता है गला काटने का इशारा

यह मेरे लिए भावुक पल है, लेकिन यह ऐसा पल है जो हर खिलाड़ी की जिंदगी में आता है। छोटी जगह से हूं और मुझे सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली जैसे महान खिलाडिय़ों के साथ खेलने का मौका मिला, जिसकी हर किसी को तमन्ना होती है।

यह भी पढ़े- …तो अब TEST क्रिकेट पांच दिन का नहीं होगा

उन्होंने कहा कि मैं उन सभी साथियों, कोचों और स्पॉर्ट स्टाफ का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा सपॉर्ट किया। मैं उस खेल को ऑफिशली छोड़ रहा हूं, जो मुझे सबसे अधिक प्यारा है।

यह भी पढ़े- अब इस एक्ट्रेस के लिए धड़का हार्दिक पंड्या का दिल

इरफान पठान के करियर पर एक नजर

किसी जमाने में अपनी खतरनाक स्विंग से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों का ढेर करने वाले इरफान पठान ने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट चटकाये हैं जबकि 120 वन डे में 173 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा। इसके आलावा टी-20 क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने 24 टी-20 में 28 विकेट चटकाये है। कुल मिलाकर एक दौर ऐसा था जब उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों चर्चा का विषय हुआ करती थी लेकिन बाद में उनकी खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से उनका करियर बेहद बाधित रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com