जुबिली स्पेशल डेस्क
होबार्ट। आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी (16/3) की जोरदार गेंदबाजी के बाद टॉप ऑडर की तूफानीखेल की बदौलत वेस्ट इंडीज को आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के मैच में शुक्रवार को नौ विकेट से पराजित कर दिया।
वेस्टइंडीज के लिए ये हार किसी बुरे सपने से कम नहीं है क्योंकि दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्ट इंडीज इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि आयरलैंड ने भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश के साथ सुपर-12 के दूसरे ग्रुप इंट्री मार ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 146 रन का मामूली स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग ने 48 गेंदों पर 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 62 रनों की तेज पारी खेली।
हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने उनका कोई खास साथ नहीं दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम ने सिर्फ 17.3 ओवर्स में एकतरफा बनाते हुए मैच अपने पाले में कर लिया।
ये जीत आयरलैंड के लिए खास साबित हुई जब वो अगले दौर में पहुंच गई और वहीं वेस्टइंडीज का सफर यही पर खत्म हो गया। आयरलैंड के ओर से अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टाइरलिंग ने 48 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके की मदद से मैच जिताऊ 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को सुपर-12 में पहुंचाया।
आयरलैंड की टीम ने इस मुकाबले में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। उसके गेंदबाजों ने वेस्टंडीज की टीम को 146 रनों पर रोक दिया और इसके बाद बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।यह मुकाबला एकतरफा तरीके से 9 विकटों से अपने नाम किया।
ऐसे में टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाली अन्य टीमों का एलर्ट पर ला दिया क्योंकि कब कौन सी टीम क्या कर जाये ये किसी को पता नहीं है। अब देखना होगा कि आयरलैंड की टीम अगले दौर में कैसा प्रदर्शन करती है।