न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने अपना पहला वित्तीय परिणाम जारी किया, जिसके अनुसार उसने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 206 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है।
कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका कुल राजस्व 61.92 प्रतिशत बढ़कर 734.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 453.92 करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़े: क्या अब अपराधी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे !
इस दौरान उसका व्यय 341.50 करोड़ रुपये से 36.04 प्रतिशत बढ़कर 464.56 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। इस प्रकार उसे 270.42 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ हुआ। कर चुकाने के बाद उसका शुद्ध लाभ 179.62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 205.80 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 73.60 करोड़ रुपये रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी ने कुल 377.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
ये भी पढ़े: मौनी के बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
आलोच्य तिमाही में कंपनी को सबसे ज्यादा राजस्व खानपान सेवा से प्राप्त हुआ है जबकि उसने सबसे ज्यादा मुनाफा इंटरनेट टिकटिंग से कमाया है। खानपान सेवा से उसे 269.20 करोड़ रुपये का राजस्व और 29.80 करोड़ रुपये का कर पूर्व मुनाफा प्राप्त हुआ है।
वहीं इंटरनेट टिकटिंग से 226.90 करोड़ रुपये का राजस्व और 193.37 करोड़ रुपये का कर पूर्व मुनाफा मिला है। पर्यटन कारोबार से उसे 94.87 करोड़ रुपये का और रेल नीर से 58.61 करोड़ रुपये की कमाई हुई जबकि इनसे मुनाफा क्रमश: 8.37 करोड़ रुपये और 14.48 करोड़ रुपये रहा।
ये भी पढ़े:नेहरू और पटेल को लेकर भिड़े विदेश मंत्री और रामचंद्र गुहा