Sunday - 27 October 2024 - 9:37 PM

ईरान के सुप्रीम लीडर ने कहा-इजराइल को हमारे मेहमान को मारने की कीमत चुकानी होगी

जुबिली स्पेशल डेस्क

इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है। इजरायल ने अपने कदम पीछे नहीं किये लेकिन अब उसे एक बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब उसने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को मौत की नींद सुला दी है जबकि बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर को ढेर करने का दावा किया जा रहा है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ईरान में एक बड़ा हमला हुआ है, जिसमें हमास प्रमुख इस्माइल हानिया मार डाला गया है।

इसके साथ ही इजराइली सेना का कहना है कि उसने मजदल शम्स में हुए हमले का बदला ले लिया है और बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया गया है।

PHOTO -agency

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इस्माइल हानिया के संबंध में बयान जारी किया है। उधर हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। ईरान का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है और ईरान ही नहीं बल्कि उसके प्रॉक्सीज़ में भी दिखाई दे रहा है। लेबनान के हिजबुल्लाह, इराक के इस्लामिक जिहाद, यमन में हूती और सीरिया के शिया गुट पहले ही धमकी दे चुके हैं कि इजराइल को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ईरान सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने इजराइल पर सीधे अटैक करने का आदेश जारी किया है। सुप्रीम लीडर ने हानिया की मौत के बाद ही कहा था कि इजराइल को हमारे मेहमान को मारने की कीमत चुकानी होगी।

हत्या के बाद सुप्रीम लीडर के घर ईरान के टॉप अधिकारियों की बैठक हुई, माना जा रहा है इसी बैठक में बदला लेने का फैसला लिया गया है। ताजा खबरों से लग रहा है कि ईरान इजराइल पर एक बड़ा हमला कर सकता है।

माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में ईरान इजरायल पर कोई बड़ा हमला कर सकता है। ईरान ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं इजरायल भी पूरी तरह से अलर्ट है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com