स्पेशल डेस्क
ईरान और अमेरिका के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। आलम तो यह है कि कब इन दो देशों के बीच जंग हो जाये किसी को पता नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इरान को सख्त लहजों में धमकी दी थी।
यह भी पढ़े :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा यौन शोषण का आरोप
इसके बाद दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। अमेरिका की धमकी पर इरान ने उसे चेतावनी दी है कि अमेरिका उसकी तरफ एक गोली भी दागता है तो उसे इसका गम्भीर परिणाम भुकतना पड़ सकता है।
ईरान ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका उसके खिलाफ कोई भी आक्रामक कार्रवाई करता है तो उसे इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। मध्य पूर्व में सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोफज़ल शकरची ने अपने एक बयान में कहा कि इस्लामिक गणराज्य कभी भी युद्ध नहीं चाहता है लेकिन कहा कि अगर उसपर किसी तरह का हमला होता है तो अमेरिका और उसके सहयोगियों के हितों में आग लग जाएगी।
क्या है मामला
दरअसल ईरान द्वारा अमेरिका का ड्रोन गिराए जाने के बाद से दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था। हालांकि दोनों देशों के रिश्तों में पहले से ही दरार आ चुकी है। उधर ईरान से तेल के निर्यात को लेकर संदेह बना हुआ है। इस वजह से तेल की कीमतें 1 प्रतिशत बढक़र 65 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं। ट्रम्प ने कहा था कि इरान पर हमला हो सकता है लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदल दिया क्योंकि वह युद्ध के खिलाफ हैं और बातचीत से मामला सुलझाना चाहते हैं।