स्पेशल डेस्क
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच किसी वक्त भी जंग हो सकती है। अमेरिका ने भले ईरान के सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी को मौत की नींद सुला दी हो लेकिन आगे की राह उनके लिए भी आसान नहीं है, क्योंकि ईरान अब अमेरिका से दो-दो हाथ करने को तैयार है। ईरान ने इसका जवाब देना भी शुरू कर दिया है। उसने इराक में मौजूद अमेरिका के तीन सैन्य ठिकाने, इरबिर अल-असद और ताजी एयरबेस पर कई मिसाइल दागी है और दावा किया है कि इस हमले में 80 अमेरिकी सैनिक ढेर हुए है, हालांकि अमेरिका इससे इनकार कर रहा है।
#WATCH: Iran launched over a dozen ballistic missiles at 5:30 p.m. (EST) on January 7 and targeted at least two Iraqi military bases hosting US military and coalition personnel at Al-Assad and Irbil, in Iraq. pic.twitter.com/xQkf9lG6AP
— ANI (@ANI) January 8, 2020
यह भी पढ़े : अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले के बाद बोले ट्रंप- ALL IS WELL
हमले के फौरन बाद ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे प्यारे सुलेमानी का हाथ उड़ा दिया। आपने तमाम वीडियो और तस्वीरों में सुलेमानी के शव के पास उनका कटा हाथ देखा होगा। इसका बदला लेने के लिए हम मध्य-पूर्व क्षेत्र से अमेरिका के जमे हुए पैर काट देंगे और उन्हें यहां से उखाड़ फेकेंगे।
यह भी पढ़े : सुलेमानी को ढेर कर कहीं खुद तो नहीं फंस गये हैं ट्रंप
उधर ईरान के सुप्रीम लीडर नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने अमेरिका को एक बार फिर चेतावनी दे डाली है और उन्होंने इराक में मौजूद अमेरिका के तीन सैन्य ठिकाने, इरबिर अल-असद और ताजी एयरबेस पर हुए हमले को अमेरिका के मुंह पर तमाचा करार दिया है।
हमले के बाद अमेरिका ने इराक और ईरान के ऊपर से अपने विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। अमेरिका की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोई भी एयरलाइन ईरान और इराक के एयरस्पेस में उड़ान नहीं भरेगा। वहीं, इस हमले के बाद ताइवान एयर और चीन ने ईरान और इराक से अपने विमानों की आवाजाही रोकने की घोषणा कर दी है।