जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इस साल नवंबर में भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया जायेगी। ऐसे में भारतीय टीम को वहां की पिचों को ध्यान में रखकर अपनी टीम का चयन करना है। गेंदबाजी में माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी की वापसी होगी जबकि बल्लेबाजी को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
हालांकि इस वक्त टीम इंडिया का मध्यक्रम मजबूत लग रहा है कि क्योंकि पंत की वापसी हो गई जबकि केएल राहुल को टीम में जगह दी गई लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजी की जरूरत पड़ सकती है जबकि देखना होगा कि सरफराज खान को जगह दी जाती है या नहीं।
दोनों ने ईरानी ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। जहां एक ओर रहाणे ने इकाना में 97 रन की जुझारू पारी खेली तो दूसरी तरफ सरफराज खान ने शतक जड़ दिया है और पिच पर डटे हुए है।
बात अगर रहाणे की करे तो मुश्किल पिच अक्सर उनके बल्ले से रन निकलते हैं। रहाणे ने यहां लखनऊ के इकाना स्टेडियम की इस धीमी पिच पर धैर्य दिखाते हुए 234 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। रहाणे जब क्रीज पर उतरे थे, तब मुंबई की टीम मुश्किल में थी और शुरुआती 3 ओवर में ही उसने 6 रन जोड़ने तक पृथ्वी शॉ (4) और हार्दिक तामोरे (0) के विकेट गंवा दिए थ।
कुछ देर बाद आयुष महात्रे (19) भी चलते बने। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की और फिर सरफराज खान 5वें विकेट के लिए 131 रन जोड़े।अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था।
उनके टेस्ट करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 85 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।