जुबली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर क्रिकेट के बड़े सितारे जमा हो गए है। मौका होगा ईरानी ट्रॉफी का। दरअसल राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर एक अक्टूबर से ईरानी ट्रॉफी खेली जायेगी। दोनों ही टीमें लखनऊ पहुंच चुकी है और नेट्स पर पसीना बहा रही है। दोनों ही टीमों के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योंकि आज मौसम साफ है और दोनों ही टीमें अभ्यास सत्र में भाग ले रही है।
इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई की टीम इकाना स्टेडियम पर पहुंच गई और जमकर पसीना बहा रही है।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए काफी अहम है क्योंकि अगर उनका बल्ला यहां पर चलता है तो उनकी टीम इंडिया में वापसी के रास्ते खुल सकते हैं।
विदेशी पिचों पर उनका बल्लेबाजी अच्छी रहती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वो यहां पर लंबी पारी खेलकर अपना दावा मजबूत कर सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। उनके टेस्ट करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 85 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं।
अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को हार से बचाया है। वहीं मुंबई टीम को मुशीर खान के रूप में बड़ा झटका लग चुका है क्योंकि दो दिन पहले लखनऊ आने के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस वजह से वो टीम से बाहर हो गए है।
अजिंक्य रहाणे लखनऊ में ईरानी कप के मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।
सरफराज अगर टीम से जुड़ते हैं तो रहाणे की कप्तानी में ही खेलेंगे. इस मैच से भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करेंगे।
ईरानी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान।
ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत की टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल। रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।