स्पेशल डेस्क
सड़क पर तेजी से गाड़ी दौड़ रही थी। इतना ही नहीं लोग पैदल चल रहे थे और तभी अचानक से वहां पर यात्री से भरा विमान सडक़ उतर जाता है। वहां पर मौजूद सभी लोग सहम कर रह जाते हैं।
ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लग रही है लेकिन ईरान के एक शहर में ऐसा कुछ देखने को मिला है। दरअसल आप सोच रहे होंगे विमान एयरपोर्ट पर उतरेगा लेकिन ऐसा अचानक से ऐसा कुछ हुआ कि इस विमान को बीचो-बीच लोगों के चलने के लिए बनी सडक़ पर लैंड करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : ‘भारत में रहता तो नहीं मिलता नोबेल’
Eye witness sending me these images says all passengers got off the plane. #Iran #Mahshahr #CaspianAirline pic.twitter.com/1jT608cOOp
— Bahman Kalbasi (@BahmanKalbasi) January 27, 2020
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर गौर करे तो सडक़ पर एक यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है।
यह भी पढ़ें : तो क्या बीजेपी ‘गिव एंड टेक’ की राजनीति कर रही है
इस दौरान वहां पर कई लोग मौजूद भी होते हैं। यह विमान गली की सडक़ पर उतारा गया है। पूरी घटना ईरान के माहशहर की बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें : अदनान सामी को पद्मश्री मिलने पर एनसीपी ने क्या कहा
जानकारी के मुताबिक विमान में खराबी के बाद पायलट ने ऐसा कदम उठाया है। इस विमान में कुल 130 लोग सवार थे। सोशल मीडिया पर इस पायलट की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि ऐसे किन वजहों से यात्री विमान सडक़ पर उतरा है, इसको लेकर अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है। इतना ही नहीं घटना कब की इसको लेकर भी अभी कोई बात सामने नहीं आ रही है।