जुबिली स्पेशल डेस्क
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है।
इजरायल अभी हमास से जंग लड़ रहा है तो दूसरी तरफ ईरान अब उसके लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। ईरान ने साफ कर दिया है कि इस बार वो इजरयाल को किसी भी कीमत पर छोडऩे वाला नहीं है।
इस बीच ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के पास एक इजरायली-संबद्ध कंटेनर जहाज पर एक हेलीकॉप्टर से धावा बोला और जहाज को जब्त कर लिया। इस जहाज में 17 भारतीय नाविक भी सवार थे। इस बीच भारत सरकार ने 17 भारतीयों को मुक्त कराने के लिए ईरान से बातचीत शुरू कर दी है और ईरान से संपक किया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक शिप एक इजराइली अरबपति की बतायी जा रही है।
बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट भी सामने आई जिसमें कहा गया है कि ईरान अभी भी इजऱाइल पर सीधे हमले के राजनीतिक जोखिमों का आकलन कर रहा है।
वहीं अगर ईरान इजरायल पर अटैक करता है तो अमेरिका क्या होगा रूख, इसको लेकर भी खूब चर्चा चल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पूरे मामले पर खुलकर कहा है कि वो ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह इजरायल पर अटैक न करे।
अमेरिका को ये लग रहा है कि ईरान किसी भी तरह से इजरायल पर अटैक कर सकता है। जब बाइडेन से ईरान के मंसूबों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. बाइडेन ने कहा कि वह जानकारी का खुलासा नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि ये हमला जल्द हो सकता है।\