न्यूज डेस्क
ईरान में यूक्रेन के जेटलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अभी इस तरह का कोई संकेत नहीं है कि इंटरनैशनल एयरलाइन्स (यूआईए) के विमान के उड़ान भरते ही नीचे आने के पीछे क्या कोई साजिश रही, लेकिन पहले अमेरिका और अब कनाडा की ओर से बयान आ रहा है कि यात्री विमान का क्रैश होना ईरान द्वारा ‘अनजाने में हुई गलती’ मालूम हो रही है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने कहा कि कई खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान के मिसाइल अटैक से ही यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि यह ईरान द्वारा ‘अनजाने में हुई गलती’ मालूम हो रही है।
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने टोरंटो में बयान जारी कर कहा, ‘हमारे पास कई सूत्रों से खुफिया जानकारी है और सभी सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि यूक्रेन के यात्री विमान को ईरानी मिसाइल द्वारा मार गिराया है।
बता दें कि तेहरान के नजदीक बुधवार को हुए विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे, जिनमें से 82 ईरानी नागरिक, 63 कनाडाई और 11 यूक्रेन के नागरिक थे। उधर, ईरान ने विमान पर मिसाइल अटैक के दावे को खारिज करते हुए कनाडा से इंटेलिजेंस रिपोर्ट शेयर करने को कहा है।
Here we go. Video footage of an Iranian Tor M1 missile bringing down the 737-800, Ukrainian International Airlines flight PS752. This certainly contradicts Iran’s “engine failure” narrative. pic.twitter.com/CyMjASAlFI
— Ian Miles Cheong (@stillgray) January 9, 2020
इस बीच सोशल मीडिया पर एक विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें तेहरान के पास यूक्रेन का जेट विमान आसमान में उड़ता दिख रहा है। इसी दौरान उससे कोई चीज आकर टकराई और विमान में एक छोटा ब्लास्ट हुआ।
उधर, अमेरिकी सैटलाइट्स ने यूक्रेन विमान के क्रैश होने से ठीक पहले कथित तौर पर दो मिसाइलों की लॉन्चिंग डिटेक्ट की है। यूक्रेन में राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने कहा कि इस दावे की जांच हो रही है जिसमें कहा गया है कि विमान के क्रैश वाली जगह के नजदीक रूस निर्मित मिसाइल के कुछ अंश मिले हैं। यह मिसाइल ईरान के पास मौजूद है। फॉक्स न्यूज के अनुसार, एक वरिष्ठ यूएस अधिकारी का दावा है कि रूसी मिसाइल एसए15 ने ही यूक्रेन के नागरिक विमान को मार गिराया।
हालांकि, ईरान ने मिसाइल अटैक से यूक्रेनी विमान के क्रैश होने के दावे को खारिज करते हुए इसे ‘बेकार की बात’ बताया। ईरान ने कनाडाई पीएम के यूक्रेनी विमान मार गिराने के आरोप पर इंटेलीजेंस रिपोर्ट साझा करने को भी कहा। ईरान ने यूक्रेन के विमान क्रैश मामले की जांच में बोइंग को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।
ईरान के परिवहन मंत्रालय से बयान जारी कर कहा गया, ‘ईरान के एयरस्पेस में उस वक्त 8 हजार फीट की ऊंचाई पर ही कई सारे नैशनल और इंटरनैशनल विमान उड़ रहे थे। विमान को मिसाइल से उड़ाने की कहानी बिल्कुल भी सत्य नहीं हो सकती है। इस तरह की अफवाहों का कोई मतलब नहीं है।’
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इशारा किया था कि उन्हें लगता है कि यूक्रेनी विमान हादसे के लिए ईरान जिम्मेदार है। हालांकि, उन्होंने सीधे-सीधे इसका दोष तेहरान पर नहीं मढ़ा लेकिन उस दावे के खारिज किया कि हादसे की वजह मकैनिकल गड़बड़ी है।
ट्रंप ने साथ में विमान हादसे में अमेरिकी के किसी भी तरह से हाथ होने से इनकार किया। ट्रंप ने कहा, ‘दूसरे पक्ष (ईरान) से किसी ने शायद गलती की है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि यह मकैनिकल था…मैं व्यक्तिगत तौर पर सोचता हूं कि इसका सवाल ही नहीं है।’ अनजाने में हुआ होगा।