जुबिली स्पेशल डेस्क
इजराइल और ईरान में एक बार फिर तनाव देखने को मिल रहा है। दरअसल यमन में ईरानी दूतावास पर हुए हमले के बाद दोनों देशों में एक बार फिर जंग जैसे हालात बनते दिख रहे हैं।
ईरान ने साफ कर दिया है कि वो अपने कमांडर की मौत का बदला हर हाल लेगा। इसको लेकर उनसे इजराइल को चेतावनी जारी कर दी है।
ऐसे में मिडिल ईस्ट में जंग फैलने के आसार बढ़ रहे है। इस बीच ईरान ने अमेरिका को बड़ी सलाह दी है और कहा है कि अमेरिका अलग हट जाए, क्यों कि वह सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हमले के जवाब की तैयारी कर रहा है। इस बीच मिडल ईस्ट में ईरान के मुख्य प्रतिनिधि हिजबुल्लाह जंग को तैयार है।
ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने इजरायली पीएम नेतन्याहू का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा,” अमेरिका को “अलग हट जाना चाहिए ताकि उस पर कोई आंच न आए।” वहीं जवाब में अमेरिका ने ईरान से अमेरिकी ठिकानों पर हमला नहीं करने को कहा, ये जानकारी जमशीदी की तरफ से दी गई है। वहीं ईरान की तरफ से भेजे गए कथित लिखित मैसेज पर अमेरिका ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस बीच अमेरिका पूरी तरह से सतर्क हो गया है और ईरान के हमले को देखने हुए अमेरिका हाई अलर्ट पर है। सीएनएन रिपोर्ट के अनुसार इजरायल में होने वाले किसी भी संभावित हमले को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन चिंतित है. वह खासकर नागरिकों से ज्यादा सैन्य या खुफिया लक्ष्यों को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि ईरान काफी समय से पहले से कह रहा है कि वो इजरायल को इस बार छोडऩे के मुड़ में नहीं है और वो एक बड़ा हमला कर बदला लेंगा लेकिन अभी तक ये नहीं बताया है कि ये हमला कब होगा लेकिन फिलहाल पूरे मिडिल इस्ट में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।