जुबिली स्पेशल डेस्क
ईरान में हिजाब विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। दरअसल यहां पर हिजाब विवाद के चलते लगातार हिंसा देखने को मिल रही है। कट्टरपंथी सरकार ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठा रही है।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इरान सरकार ने बेहद खौफनाक कदम उठाया है। इरानी मीडिया की माने तो 23 साल के एक युवक मोहसीन शेखरी को फांसी पर चढ़ा दिया।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मिजान ने खबर दी है कि आरोपी युवक के खिलाफ तेहरान में एक सडक़ को रोकने और सुरक्षा बल के एक जवान पर हमला करने का आरोप सिद्ध हुआ था।
इसके बाद इरान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए युवक को फांसी पर लटका दिया है। ईरान की सरकार की ओर से बताया गया कि ऐसे मामलों में ये इस प्रकार की पहली मौत की सजा है।
ये भी पढ़ें-जानें क्यों बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने की बीजेपी से टिकट की दावेदारी
ये भी पढ़ें-कौन होगा-हिमाचल का CM, कांग्रेस में खींचतान शुरू
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर शख्स ने किया दावा, 2023 में ‘एलियंस से होगा इंसानों का सामना
इसके बाद से सरकार लगातार लोगों से शन्ति की अपील कर रही है और चेतावनी दे रही है कि अगर किसी ने हुड़दंग करते नजर आये तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जायेगा। दरअसल, ईरान ने युवक को फांसी की सजा देकर प्रदर्शनकर रहे लोगों को सीधी चुनौती देने और उनमें भय पैदा करने की कोशिश की है।
कौन है मोहसिन शेखरी
ईरान में इन दिनों सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। । प्रदर्शन कर रहे लोगों में ज्यादातर युवा वर्ग शामिल है। 23 वर्षीय मोहसिन शेखरी भी ईरान में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन के दौरान 25 सितंबर को हिरासत में लिया था।