Saturday - 26 October 2024 - 3:35 PM

ईरान ने माना इजराइली हमले में उसके 2 सैनिक मारे गए

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। आखिरकार इजरायल ने ईरान पर जवाबी हमला कर दिया है। बता दें कि इजरायल ने 25 दिन बाद ईरान से बदला लिया है। इजराइल ने आधी रात को ईरान पर जोरदार हमला कर दिया।

मीडिया के अनुसार इजरायल ने तेहरान और कराज चार शहरों को निशाना बनाते हुए करीब 10 से ज्यादा ठिकानों पर बर्बाद करने का दावा किया है। उधर ईरानी सेना ने जानकारी दी है कि इजरायल के हवाई हमले में दो सैनिकों की मौत हुई है।

Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei and Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu inset over an explosion on the border of Israel. (Getty Images)

बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद राशिद स्ट्रीट बिल्डिंग में जबरदस्त आग लग गई। वहीं हमले से पहले इजराइल ने व्हाइट हाउस को जानकारी दी थी। तेहरान के साथ ही कराज मसाद और कोम में भी हमला हुआ है। इस पूरे मामले में इजरायल के पीएम पूरी तरह से अपनी नजर बनाये हुए है और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

इजराइल ने ईरान ने इन पांच शहरों को बनाया निशाना

  • कराज
  • तेहरान
  • मसाद
  • कोम
  • शिराज

ईरानी मीडिया की माने तो IRGC के मिलिट्री सेंटर पर किसी तरह का हमला होने की सूचना नहीं है। हालाँकि इजराइल ने ईरानी मीडिया को बकवास बताया है और उनके दावों को खरिज किया है। IDF के अनुसार उसने ईरानी सेना की इमारत को निशाना बनाया है और हमले के बाद उसमें आग लग गई।

स्काई न्यूज़ के अनुसार, इजरायल ने ईरान पर तीन तरह से हमला किया। पहले हमले में ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया था।दूसरे और तीसरे हमले में मिसाइल और ड्रोन अड्डों के साथ-साथ प्रोडक्शन साइट्स को भी निशाना बनाया गया है।

तस्नीम समाचार एजेंसी ने सूत्रों का कुछ और ही कहना है। ईरान इजरायल के हमले का जवाब देने का प्लान तैयार कर रहा है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बीबीसी को जानकारी दी है कि शनिवार को तड़के ईरान में इजराइल द्वारा किये गये हमलों में अमेरिका का कोई रोल नहीं था।

टाइम्स ऑफ इजरायल की माने इजरायल ईरानी परमाणु ठिकानों या तेल क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया है। इजरायली सेना ने भी यही कहा है। उसने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com