जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के चर्चित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को समय से पहले रिटायर कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में यह फैसला लिया है।
यह जानकारी खुद अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर दी है। गृह मंत्रालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि लोककहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें : करीब 21 करोड़ में बिका जैक डोर्सी का पहला ट्वीट
यह भी पढ़ें : ‘ 2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला, 20 करते तो ज्यादा मिलता’
यह भी पढ़ें : तो कुछ इस तरह से सोशल मीडिया पर वापसी करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप
“अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है.” pic.twitter.com/nkPFTBIuvk
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) March 23, 2021
अमिताभ ठाकुर अपने बयानों की वजह अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। वह 1992 बैच के आईपीएस अफसर है। वह कवि के साथ-साथ लेखक भी हैं।
यह भी पढ़ें : असम चुनाव : भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ में सीएए का जिक्र नहीं
यह भी पढ़ें : पवार के दावे पर फिर उठा सवाल, देशमुख ने 15 फरवरी को…
यह भी पढ़ें : ग्वालियर में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में 13 की मौत
अखिलेश सरकार में भी वह काफी चर्चा में रहे थे जब मुलायम सिंह से विवाद का ऑडियो वायरल होने के निलंबित कर दिए गए थे। इसके बाद वह कोर्ट में गए फिर बहाल हुए।
ठाकुर के अलावा दो और आईपीएस अफसर राजेश कृष्ण और राकेश शंकर को भी सरकारी सेवा के लिए अनुपयुक्त पाया गया है। इन दोनों को भी अनिवार्य सेवनिवृत्ति दे दी गई है।