जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दसवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से पराजित करते हुए दो अहम अंक हासिल कर लिए।
सनराइजर्स ने लखनऊ के सामने 122 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। लखनऊ की जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे जिन्होंने गेंदबाजी में तीन विकेट जबकि बल्ले से कमाल दिखाते हुए 34 रन का अहम योगदान दिया।
उनको प्लैयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। लखनऊ सुपर जायंट्स की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीत है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार रही।
इस जीत के साथ लखनऊ की टीम टॉप पहुंची। उसने तीन मैचों में चार अंक हासिल किये हैं जबकि गुजरात दूसरे नम्बर पर काबिज है, वहीं पंजाब भी चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है।
ऐसे गिरे सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट
- पहला विकेट- मयंक अग्रवाल 8 रन (21/1)
- दूसरा विकेट- अनमोलप्रीत सिंह 31 रन (50/2)
- तीसरा विकेट- एडेन मार्करम 0 रन (50/2)
- चौथा विकेट- हैरी ब्रूक 0 रन (55/4)
- पांचवां विकेट- राहुल त्रिपाठी 34 रन (94/5)
- छठा विकेट- वॉशिंगटन सुंदर 16 रन (104/6)
- सातवां विकेट- आदिल राशिद 4 रन (108/7)
- आठवां विकेट- उमरान मलिक 0 रन (109/8)
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद, हैरी ब्रूक, आदिल राशिद, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट
- पहला विकेट- काइल मेयर्स 13 रन (35/1)
- दूसरा विकेट- दीपक हुड्डा 7 रन (45/2)
- तीसरा विकेट- क्रुणाल पंड्या 34 रन (100/3)
- चौथा विकेट- केएल राहुल 35 रन (114/4)
- पांचवां विकेट- रोमारियो शेफर्ड 0 रन (114/5)
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, यश ठाकुर.
केएल राहुल की टीम को अपने गृह मैदान इकाना स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत मिली थी हालांकि चेन्नई में उसे नजदीकी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पडा था। दूसरी ओर सनराइजर्स को अब तक खेले गये एकमात्र मैच में हार मिली है और उसे अभी जीत का खाता खोलना है।