जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ (44 गेंद, 60 रन) के शानदार अर्द्धशतक और रवींद्र जडेजा (22 रन, दो विकेट) के ऑलराउडर खेल की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स को 15 रन से पराजित करते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने गुजरात के सामने 173 रन का ठीकठाक स्कोर रखा। इसके जवाब में गुजरात 157 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गयी।
गुजरात टाइटन्स अब 26 मई को दूसरे क्वालिफायर मैच में उतरेगी. दूसरे क्वालिफायर में गुजरात का सामना मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स बीच 24 मई को होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड 10वें बार फाइनल में पहुंची है. अब सीएसके की कोशिश पांचवीं दफा आईपीएल टाइटल जीतने की होगी।
गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (157/10)
- पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 12 रन (22/1)
- दूसरा विकेट- हार्दिक पंड्या 8 रन (41/2)
- तीसरा विकेट- दासुन शनाका 17 रन (72/3)
- चौथा विकेट- डेविड मिलर 4 रन (88/4)
- पांचवां विकेट- शुभमन गिल 42 रन (88/5)
- छठा विकेट- राहुल तेवितिया 3 रन (98/6)
- सातवां विकेट- विजय शंकर 14 रन (136/7)
- आठवां विकेट- दर्शन नालकंडे 0 रन (136/8)
- नौवां विकेट- राशिद खान 30 रन (142/9)
- दसवां विकेट- मोहम्मद शमी 5 रन (157/10)
चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (172/7)
- पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 60 रन (87/1)
- दूसरा विकेट- शिवम दुबे 1 रन (90/2)
- तीसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 17 रन (121/3)
- चौथा विकेट- डेवोन कॉन्वे 40 रन (125/4)
- पांचवां विकेट- अंबति रायडू 17 रन (148/5)
- छठा विकेट- एमएस धोनी 1 रन (155/6)
- सातवां विकेट- रवींद्र जडेजा 22 रन (172/7)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का क्वालिफायर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस तरह से माही की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना होगा।
लीग चरण में गुजरात टाइटंस पहले और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर रही थी। क्वालिफायर 1 जीतने वाली टीम सीधा फाइनल खेलेगी। हारने वाली टीम को 26 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले क्वालिफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नलकंडे( गुजरात के लिए पहला मैच), मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।