जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल-14 शुरू होने में केवल एक सप्ताह का वक्त बचा है। ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारी में जुट गई है। हालांकि कोरोना की वजह से इस बार आईपीएल बगैर दर्शक के खेला जायेगा।
दूसरी ओर कोरोना का कहर अब खिलाडिय़ों पर टूटता नजर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और सीएसके का स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक अक्षर गत 28 मार्च को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन इसके बाद दोबारा उनका टेस्ट कराया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाये गए है।
उन्हें डॉक्टरी देखभाल के तहत रखा गया है। वहीं सीएसके की कंटेंट टीम के एक सदस्य भी कोरोना की चपेट में आने की खबर है और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े: ICC ने डीआरएस नियम में किन बदलाव को दी मंजूरी
ये भी पढ़े: …तो क्या संन्यास लेने जा रहे हैं मोहम्मद शमी
उधर चेन्नई की तरफ से बयान है कि जिस सदस्य को कोरोना हुआ है वो खिलाडिय़ों या किसी भी सहायक कर्मचारियों के संपर्क में नहीं था और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले भी अलग रह रहा था।
ये भी पढ़े चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स कप्तान
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कई ग्राउंडवर्करों के भी कोरोना से संक्रमित होने की बात सामने आयी थी लेकिन अब मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सूत्रों ने यह कहते हुए इन खबरों का खंडन किया है कि बाद में ग्राउंडस्टाफ नेगेटिव आया था।