Monday - 28 October 2024 - 12:32 PM

IPL : पावरप्ले में बड़े-बड़े खिलाड़ी भी फिसड्डी , डॉट गेंदें खेलने के मामले में केएल राहुल भी आगे

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईपीएल 2023 का आधा सफर पूरा होता हुआ नजर आ रहा है तो दूसरी ओर फटाफट क्रिकेट की इस जंग में कई बड़े बल्लेबाज फिसड्डी साबित हो रहे हैं।

इतना ही नहीं कई बड़े बल्लेबाज है जो पावरप्ले (1-6 ओवर) में खूब टुकटुक कर रहे हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि बैटर्स ने खूब डॉट गेंदें खेली हैं।

इस लिस्ट में केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े सितारे मौजूद है।दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अव्वल हैं। डेविड ने 7 मैचों के पावरप्ले में 68 डॉट गेंदें खेली हैं, वॉर्नर ने इन मैचों में 168 रन बनाए हैं।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भले दो मैचों में रन बनाये हो लेकिन अभी तक उनके बल्ले में वो रौनक नजर नहीं आ रही है जो किसी जमाने में हुआ करती थी। केएल राहुल ने अब 7 मैच के पावरप्ले में उन्होंने 45 डॉट गेंदें खेली हैं जबकि उन्होंने कुल अभी तक सिफ 128 रन ही बनाये हैं।

IPL 2023 के पावरप्ले में डॉट गेंदें खेलने वाले टॉप 10 बैटर्स

  • बल्लेबाज डॉट बॉल
  • डेविड वॉर्नर 68
  • काइल मेयर्स 53
  • रोहित शर्मा 50
  • डेवोन कॉन्वे 47
  • ईशान किशन 47
  • फाफ डु प्लेसिस 46
  • केएल राहुल 45
  • ऋद्ध‍िमान साहा 45
  • यशस्वी जायसवाल 44
  • विराट कोहली 43
  • हैरी ब्रुक 41
  • रहमानुल्लाह गुरबाज 39
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com