Saturday - 26 October 2024 - 9:57 AM

IPL : कल LSG vs PBKS का मैच, आंकड़ों से देखें-कौन पड़ेगा भारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से पिछले दो मैचों में हार झेलने वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जांयट्स शनिवार को जब अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पाने का होगा। हालांकि इकाना स्टेडियम की धीमी पिच पर अब तक बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेती रही है। इसके बावजूद लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी है।

 

अब तक का क्या रहा है रिकॉर्ड

पिछले साल खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 153 रन का मामूली स्कोर बनाया था जवाब में पंजाब की टीम ने आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी थी और इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 रन से ये मुकाबला जीत लिया।

क्रुणाल पंड्या को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया है। मौजूदा अंक तालिका में लखनऊ की टीम ने चार में से तीन मैच जीतने के बाद वो दूसरे पायदान पर काबिज है। अगल कल का मैच जीत लेती है तो वो टॉप पर पहुंच सकती है।

साभार : ESPNcricinfo

लखनऊ सुपर जायंट्स की कल टक्कर पंजाब से है। ये मुकाबला भी आसान लग रहा है क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्रचंड फॉर्म में जबकि पंजाब के शेर उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। दोनों टीमों की बात करे तो अभी एक बार दोनों टीमों का आमना सामना हुआ जिसमें लखनऊ ने बाजी मारी है।

लखनऊ की संभावित प्लेइंग -11

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

पंजाब की संभावित प्लेइंग -11

शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुर्रन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायदे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com