Tuesday - 29 October 2024 - 4:14 PM

IPL : इकाना में दिख रही है ‘हिटमैन’ की दीवानगी

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूपी की राजधानी में लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर कल यानी मंगलवार को आईपीएल का एक हाई प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिलेगा। दरअसल लखनऊ की टक्कर मुंबई से होगी। अभी एक सप्ताह पहले यहां पर धोनी का क्रेज खूब देखने को मिला था।

आलम तो ये था कि लोग लखनऊ के बजाय चेन्नई का समर्थन करते नजर आये। पूरा स्टेडियम महेंद्र सिंह धोनी की चाह में पीले रंग से रंग गया था।

Mumbai Indians@mipaltan

अब मंगलवार को लोग रोहित शर्मा और हार्दिक पांडेया को देखने के लिए बेताब है। हालांकि लखनऊ के केएल राहुल को लोग खूब पसंद करते हैं लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा यहां पर खेलने आ रहे है तो लोगों पर उनकी दीवानगी सर चढक़र बोल रही है।

जिस तरह लोग पहले धोनी के मुरीद हुए थे उन पर अब रोहित शर्मा की दीवानगी छा रही है। मैच को लेकर लोगों में क्रेज खूब देखने को मिल रहा है और लोग अभ्यास सत्र में रोहित शर्मा को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

मुंबई इंडियंस की प्रैक्टिस देखने के लिए लोग इकाना स्टेडियम पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। फैंस हिटमैन के साथ अपनी फोटो लेने और वीडियो बनाने की कोशिश में नजर आ रहे हैं।

रोहित ने 9 मैच में 311 रन बनाए हैं। रोहित को इस साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था। उनकी जगह पर टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं।

हार्दिक की कप्तानी में मुंबई को इंडियन प्रीमियर लीग में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। बतौर कप्तान और खिलाड़ी अबतक फिसड्डी साबित हुए हैं। उन्होंने 9 मैच में 197 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 56 की औसत से 4 विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 12 का है।

 

अगर मुंबई टीम की बात की जाये तो इस टीम में स्टार खिलाडिय़ों की भरमार है। रोहित शर्मा के साथ-साथ सूर्य कुमार यादव से लेकर बुमराह जैसे खिलाड़ी को लेकर क्रिकेट फैंस में दीवानगी देखने को मिल रही है। लखनऊ एयरपोर्ट पर जब टीम पहुंची थी तब लोग वहां पर पहुंचकर लोगों ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए पूरा जोर लगा दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com