जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल-2022 की नीलामी की तैयारी तेज हो गई है। बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल 2022 की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास पर गौर करे तो इस बार सबसे बड़ी नीलामी होगी।
आईपीएल के नये सत्र में आठ के बजाये 10 टीमें अपना दम-खम दिखाती नजर आयेगी। बीसीसीआई ने कुल 590 खिलाडिय़ों की नई सूची तैयार की है और बेंगलुरु में 2 दिन तक बोली लगाई जाएगी।
इस बार लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमों को आईपीएल में खेलती नजर आयेगी। लखनऊ सुपरजायंट्स’ ने अपनी टीम ने राहुल, मार्कस स्टोइनिस, बिश्नोई को अपने पाले में पहले ही कर लिया है।
टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। आरपीएसजी ग्रुप की मालिकाना हक वाली नई लखनऊ टीम ने उन्हें अपना कप्तान नियुक्त करने के साथ-साथ उनपर 17 करोड़ रुपये भी खर्चे हैं। इन तीन खिलाडिय़ों के आलावा कई ऐसे खिलाड़ी जिनको लखनऊ सुपरजायंट्स अपने पाले में करना चाहेगा। लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी नीलामी से पहले ऐसे खिलाडिय़ों की एक सूची तैयार की जिनको मेगा ऑक्शन में टारगेट किया जा सकता है। इस सूची में सलामी बल्लेबाज से लेकर मध्यक्रम शामिल है।
सलामी बल्लेबाज
बात अगर सलामी बल्लेबाजी की जाये तो इसमें कई खिलाडिय़ों का नाम शामिल है। लखनऊ की टीम में केएल राहुल के साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए है। उनमें डेविड वार्नर, फॉफ डुप्लेसिस , क्विंटन डि कॉक जैसे विदेशी चेहरे शामिल है।
इसके आलावा भारतीय खिलाडिय़ों में शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है। हालांकि लखनऊ की टीम शिखर धवन, डेविड वार्नर और क्विंटन डि कॉक को खरीदने पर जोर लगायेगी क्योंकि केएल राहुल के साथ लेफ्ट और राइट हैंड का कॉम्बिनेशन बन जाएगा।
मध्यक्रम
वहीं मध्यक्रम की बात की जाये तो लखनऊ सुपरजायंट्स यहां भी बाजी मारने में पूरा जोर लगा देगी। श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, श्रीकर भरत व सुरैश रैना जैसे धाकड़ खिलाडिय़ों को टारगेट किया जा सकता है। इसके आलावा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को लखनऊ की टीम शामिल करने की कोशिश करेंगी ताकि उसका मध्यक्रम मजबूत हो सके।