जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता। शार्दुल ठाकुर (68) रिंकू सिंह (46) रन की धमाकेदार पारी के बाद वरुण चक्रवर्ती (15 रन पर चार विकेट) और सुयश शर्मा (30 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बल पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरूवार को सितारों से सजी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से पराजित कर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।
ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 204 रन बड़ा स्कोर बनाकर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर पर अच्छा खासा दबाव बना डाला। जवाब में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरी टीम 17.4 ओवर मे 123 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऐसे गिरे विकेट: (123/10)
- पहला विकेट- विराट कोहली 21 रन (44/1)
- दूसरा विकेट- फाफ डु प्लेसिस 23 रन (46/2)
- तीसरा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 5 रन (54/3)
- चौथा विकेट- हर्षल पटेल 0 रन (54/4)
- पांचवां विकेट- शाहबाज अहमद 1 रन (61/5)
- छठा विकेट- माइकल ब्रेसवेल 19 रन (83/6)
- सातवां विकेट- अनुज रावत 1 रन (84/7)
- आठवां विकेट- दिनेश कार्तिक 9 रन (86/8)
- नौवां विकेट- कर्ण शर्मा 1 रन (96/9)
- दसवां विकेट- आकाश दीप 17 रन (123/10)
हालांकि केकेआर की आधी टीम 89 रन के स्कोर पर पावेलियन लौट गई थी लेकिन इसके बाद रिंकू और शार्दुल के बीच छठे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 103 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से बाहर निकाल लिया। शार्दुल ने 29 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन बनाए. रिंकू ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े।
कोलाकात के ऐसे गिरे विकेट: (204/7)
- पहला विकेट- वेंकटेश अय्यर तीन रन (26/1)
- दूसरा विकेट- मंदीप सिंह 0 रन (26/2)
- तीसरा विकेट- नीतीश राणा 1 रन (47/3)
- चौथा विकेट- रहमानुल्लाह गुरबाज 57 रन (89/4)
- पांचवां विकेट- आंद्रे रसेल 0 रन (89/5)
- छठा विकेट- रिंकू सिंह 46 रन (192/6)
- सातवां विकेट- शार्दुल ठाकुर 68 रन (198/7)
205 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर्स में 44 रनों की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी टीम दबाव में आ गई और नतीजतन कोलकाता ने 96 रनों पर ही नौ विकेट खो दिए थे.