न्यूज़ डेस्क
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा हुआ है। इसके चलते इस बार होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन पर संकट के बदल मंडरा रहे हैं। 29 मार्च से शुरु होने इस टूर्नामेंट को बढ़ाकर 15 अप्रैल तक ताल दिया गया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि आईपीएल का यह सीजन रद्द हो सकता है। फ़िलहाल अभी बीसीसीआई ने इस पर कोई अभी अधिकारिक निर्णय नहीं लिया है।
ख़बरों के अनुसार भारतीय बोर्ड इसकी घोषणा से पहले वीजा संबंधित मामले पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय की घोषणा का इंतजार कर रहा है। इसके बाद बीसीसीआई इस मामले में आईपीएल फ्रेंचाइजियों से बात करेगी।
जाहिर है कि केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी विदेशी वीजा को निलंबित कर दिया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो अगले साल बड़ी नीलामी नहीं होगी। हालांकि आईपीएल टीमें किसी खिलाड़ी को अपने साथ शामिल कर सकती हैं।
गौरतलब है कि साल 2021 में आईपीएल की बड़ी नीलामी होनी थी। इस नीलामी में फ्रेंचाइजी को कुछ खिलाड़ियों को ही अपने साथ बनाए रखने की अनुमति थी, जबकि बाकी सभी खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल होना था।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होगा। यह अगले साल होगा। सभी जानते हैं कि इस समय देश में किस तरह के हालात हैं और कोई भी खतरा नहीं लेगा चाहेगा. स्टेडियम में दूरी नहीं रख सकते। इससे अच्छा यही होगा कि आईपीएल अगले साल खेला जाए। साथ ही अगले साल कोई भी बड़ी नीलामी नहीं होगी।
सूत्र ने बताया कि एक बार भारत सरकार से अंतिम पुष्टि करने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों को सूचित किया जाएगा।अगले साल यही सीजन जारी रहेगा।
इस मामले को लेकर बीते दिनों 14 मार्च को बीसीसीआई और टीम मालिकों के बीच कोरोना वायरस की महामारी और सीजन पर चर्चा हुई थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को उम्मीद थी कि सीजन छोटा किया जा सकता है, जबकि फ्रेंचाइजियों को भी लगा कि बोर्ड ने जैसे 2009 में किया, वैसा करेगी।
बता दें कि भारत में आये दिन कोरोना वायरस के मामले बढते जा रहे हैं, अभी तक एक हजार से ऊपर मामले पहुंच चुके हैं। दुनिया में भी छह लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं जबकि 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालात देख टोक्यो ओलिंपिक को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।