स्पोर्ट्स डेस्क
IPL-12 के आज के मुकाबले में पिछले दो मैचों की विजेता टीमें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक-दुसरे के आमने-सामने होंगी। पिछले कई सीजन्स में ज्यादातर निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को उनके घरेलू मैदान पर 37 रनों से हराकर जोरदार जीत दर्ज की है।
आज के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखने की जी तोड़ कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स का दुसरा मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदा चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। जिसने लीग के ओपनिंग मैच और अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से रौंदा था।
मैच के हाईलाइट
अपने पिछले मैच में केवल 27 गेंदों पर सात चौके और सात छक्के जड़कर 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर एक बार फिर सबकी निगाहें टीकी होंगी।
वहीं, हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर जैसे स्पिनर्स की तिकड़ी पर दर्शकों की नजर बनी रहेगी। इनकी जबरदस्त गेंदबाजी ने पिछले मैच में बैंगलोर को 70 रनों पर ही ढेर कर दिया।
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर),अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।