जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने तय किया है कि अगले साल होने वाले आईपीएल में आठ टीमों के बजाये 10 टीमों को जगह दी जायेगी।
इसके साथ ही आईपीएल में दो नई टीमों की एंट्री हो चुकी है। लखनऊ और अहमदाबाद बनीं 2 नई टीमें इस बार आईपीएल में नज़र आयेगी। इसके साथ अगले सीजन की तैयारी भी स्टार्ट हो गई है।
दरअसल आईपीएल की पुरानी आठ टीमों की रिटेन लिस्ट जारी हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। ऑक्शन से पहले सभी पुरानी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाडिय़ों की लिस्ट भी सामने आ गई और कई बड़े दिग्गजों को झटका भी लगा है।
केएल राहुल और राशिद खान को दोनों को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया है। दोनों खिलाडिय़ों को लेकर एक बार फिर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि केएल राहुल और राशिद खान आईपीएल में एंट्री लेने वाली लखनऊ की टीम से जुडऩे जा रहे हैं और उनको लखनऊ की टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो केएल राहुल को लखनऊ की टीम से जुडऩे के लिए 20 करोड़ का आफर दिया गया है। ऐसे में अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल आईपीएल में सबसे महंगा कप्तान बन सकते हैं।
आरपी राजीव गोयनका ने 7000 करोड़ रुपये खर्च कर लखनऊ की टीम खरीदी है। दूसरी ओर राशिद खान को लेकर खबर आ रही है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी उन्हें साथ जोड़ सकती है। अफगानिस्तान से आने वाले राशिद खान टी-20 क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं। बता दें कि हैदराबाद ने सबसे पहले 2017 के ऑक्शन में राशिद खान को लिया था। तब चार करोड़ रुपये खर्च किए थे।
2018 के मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच के जरिए फिर से राशिद को अपने साथ रख लिया था। तब नौ करोड़ रुपये राशिद को मिले थे । बताया जा रहा है कि राशिद खान को मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद सैंकेंड प्रायोरिटी के तहत रिटेन करने का ऑफर दिया था लेकिन राशिद खान के एजेंट इसके लिए तैयान नहीं हुए और फिर इस वजह से उनको रिटने नहीं किया जा सकता है।
हालांकि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे बड़े नामों को उनकी टीमों ने रिटेन किया लेकिन इस दौरान कई बड़े खिलाडिय़ों को रिलीज़ भी कर दिया गया है। उनमें राशिद खान, डेविड वॉर्नर, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है।
आईपीएल 2022 के लिए 8 पुरानी टीमों ने 27 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है। अब सबकी नज़र है कि लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें किन खिलाड़ियों को शामिल करती है। कई खिलाड़ियों पर इन दोनों टीमों की नजर होगी और IPL 2022 Mega Auction में इनको अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश होगी।