जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल शुरू होने में बेहद कम दिन रह गया है। हालांकि सभी टीमें यूएई पहुंच गई है और अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। दूसरी ओर चेन्नई की टीम के उपकप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल से अचानक से हट गए और भारत लौट आए है।
रैना ने इतना बड़ा कदम निजी कारणों से उठाया है। हालांकि रैना के इस कदम के पीछे कयासों का दौर जारी है। मीडिया में पहले कहा गया था कि रैना कोरोना के डर से आईपीएल से किनारा किया है जबकि सोशल मीडिया पर रैना को लेकर एक और खबर जोर पकड़ रही है। इस खबर की माने तो रैना ने होटल में मिले कमरे से खुश नहीं थे।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : IPL शुरू होने से पहले इस टीम के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़े : खेल दिवस पर विशेष : दद्दा से इतनी बेरुखी क्यों
यह भी पढ़े : IPL : धोनी की टीम को अब ये खिलाड़ी दे सकता है झटका
इतना ही नहीं रैना का इस वजह से धोनी के साथ विवाद भी हो गया था। इसके बाद रैना ने आनन-फानन में आईपीएल से हटने का बड़ा फैसला कर डाला है। इस पूरे प्रकरण चेन्नई सुपरकिंग्स उनसे नाराज हो गई है। अब इस पूरे मामले में रैना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रैना ने मंगलवार को ट्वीट किया है और कहा है कि पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह भयानक से भी परे था। मेरे अंकल की उसी समय मौत हो गई थी। मेरी बुआ और मेरे कजिन को भी गंभीर चोटें आई थीं। दुर्भाग्य से जिंदगी से संघर्ष करते हुए बीती रात को मेरे कजिन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. मेरी बुआ अभी भी गंभीर हालत में हैं और वह वेंटिलेटर पर हैं.रैना ने कहा कि अभी तक हमें मालूम नहीं चला कि उस रात क्या हुआ था।
रैना ने कहा कि मैं पंजाब पुलिस से अपील करता हूं कि वो इस मामले को देखें। हम कम से कम यह जानने का हक तो रखते हैं कि उनके साथ यह किसने किया। उन अपराधियों को और अधिक अपराध करने के लिए छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
Till date we don’t know what exactly had happened that night & who did this. I request @PunjabPoliceInd to look into this matter. We at least deserve to know who did this heinous act to them. Those criminals should not be spared to commit more crimes. @capt_amarinder @CMOPb
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 1, 2020
बता दें कि 19 अगस्त को रैना के रिश्तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था। इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह जख्मी हो गईं। उनके पति 58 साल के अशोक कुमार की मौत हो गई थी। इस खबर के बाद रैना ने आईपीएल छोड़कर भारत लौट आए थे।
सुरेश रैना ने सीएसके की तरफ से 164 मैचों में सर्वाधिक 4527 रन बनाए हैं, आईपीएल में उनके नाम पर 5368 रन दर्ज हैं जबकि टी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।