जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। आईपीएल के मौजूदा 2021 सीजन की पहले और दूसरे नंबर की टीमें क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) यहां रविवार को पहले क्वालीफायर मुकाबले में एक दूसरे के सामने होगी।
इसके साथ ही जो भी क्वालीफायर मुकाबले में जीत हासिल करेगा वो सीधे फाइनल में प्रवेश करेगा। दोनों टीमों के कप्तानों की बात करे तो अब तक माही और पंत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी कप्तानी की है और अपनी टीम को यहां तक पहुंचाने में खास योगदान दिया।
दोनों टीम के पास हार के बावजूद फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहेगा लेकिन दोनों टीमों की नजरें केवल जीत पर होगी। माही की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम अगर जीत हासिल करती है तो वो नौवीं बार फाइनल में पहुंचेंगी जबकि दिल्ली के पास दूसरा फाइनल खेलने का सुनहरा मौका है। सीएसके 10 बार प्लेऑफ और आठ बार फाइनल में पहुंचा है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
उसने तीन बार खिताब जीता है और पांच बार रनर अप रहा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स पांच बार प्लेऑफ में पहुंचा है, जबकि एक ही बार फाइनल खेला है और उसमें भी रनर अप रहा है।
टीमें चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आशिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत, डोमिनिक ड्रेक्स
दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, आवेश खान, बेन ड्वारशुइस, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स, विष्णु विनोद