- केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए
- पंजाब किंग्स ने 166 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया
जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। कप्तान लोकेश राहुल की 67 रन की जुझारू पारी और शाहरुख खान के आखिरी ओवर में लगाए गए छक्के के सहारे पंजाब किंग्स ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाईट राइडर्स को पांच विकेट से पराजित कर आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अंक तालिका में पंजाब कहा पर
पंजाब की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और उसके 10 अंक हो गए हैं, पंजाब की टीम अब पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। कोलकाता की टीम इस हार के बाद 10 अंकों के साथ अब भी चौथे स्थान पर है। पंजाब की इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
केकेआर का चुनौतीपूर्ण स्कोर
इससे पूर्व कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (67) के शानदार अर्धशतक और राहुल त्रिपाठी (34) तथा नीतीश राणा (31) की तूफानी पारी के बदौलत 20 ओवर में 165 रन का ठीकठाक स्कोर बनाया।
किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और शुभमन गिल सात रन बनाकर चलते बने लेकिन इसके बावजूद अय्यर और त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर पंजाब के गेंदबाजों के होश उड़ा डाले।
त्रिपाठी ने 26 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। अय्यर ने 49 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के के सहारे 67 रन की तेज पारी खेली। उनको लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर पावेलियन भेजा।
कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन को दो रन पर आउट किया जबकि टिम सीफर्ट दो रन बनाकर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों में 11 रन बनाकर कोलकाता को 165 तक पहुंचाया।
पंजाब ने इसके बाद कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन को दो रन पर आउट किया जबकि टिम सीफर्ट दो रन बनाकर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों में 11 रन बनाकर कोलकाता को 165 तक पहुंचाया। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 32 रन पर तीन विकेट और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 22 रन पर दो विकेट लिए।