Tuesday - 1 April 2025 - 2:09 AM

IPL : 27 करोड़ के पंत की टक्कर 26.75 करोड़ के श्रेयस से आज

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। आईपीएल सीजन 18 के 13वें मुकाबले में मंगलवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। यह मुकाबला किसी शाही जंग से कम नहीं होगा, क्योंकि दोनों टीमों के कप्तानों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा बहाया है।

दरअसल, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने ऋषभ पंत को अपनी टीम में बनाए रखने के लिए 27 करोड़ खर्च किए, जबकि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 26.75 करोड़ की बोली लगाई। पैसों के मामले में दोनों कप्तान लगभग बराबरी पर हैं, लेकिन मैदान पर कौन बाजी मारेगा, यह कुछ ही घंटों में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में साफ हो जाएगा।

  क्या पंत अपनी कीमत को साबित कर पाएंगे, या श्रेयस अय्यर दिखाएंगे अपना दम? देखने लायक होगा यह रोमांचक मुकाबला!

“लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को यहां फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगी।

इस मुकाबले में नए कप्तान पंत पर क्रिकेट फैंस की पैनी नजर होगी, क्योंकि अब तक उन्होंने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं किया है। ऐसे में, जहां एक ओर घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा, वहीं टीम को सत्र की पहली जीत दिलाने की चुनौती भी होगी।”

27 करोड़ रुपये की कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे

सबसे महंगे खिलाड़ी पंत अपनी 27 करोड़ रुपये की कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे, क्योंकि शुरुआती दो मैचों में वह बतौर बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके।

लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के रूप में उनकी शुरुआत भी निराशाजनक रही, जब उनकी टीम को उनके पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज एक विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

तेज़ी से रन बनाने के लिए जाने जाते अय्यर 

“दूसरी तरफ, आईपीएल नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाकर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी क्यों कहा जाता है। आईपीएल विजेता कप्तान अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और तेज़ी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।”

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस,अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे

लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आयुष बडोनी, आवेश खान, , प्रिंस यादव, शारदुल ठाकुर और रवि बिश्नोई

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com