Saturday - 19 April 2025 - 11:23 PM

IPL : सिर्फ 14 साल का ‘बच्चा’ वैभव सूर्यवंशी छा गया क्रिकेट के फलक पर , देखें-Video

जुबिली स्पेशल डेस्क

14 साल 22 दिन के वैभव सूर्यवंशी, यह नाम भले ही अभी तक लोगों ने ज़्यादा न सुना हो, लेकिन बिहार का यह लाल अब क्रिकेट के आसमान पर चमकने लगा है।

जूनियर स्तर पर अपनी छाप छोड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में धूम मचा रहे हैं। बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके वैभव ने आईपीएल में डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया। सिर्फ 14 साल की उम्र में पारी की शुरुआत करते हुए, वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उनके डेब्यू ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है और वे देशभर में चर्चा का केंद्र बन गए हैं।

14 साल 22 दिन की उम्र में आईपीएल की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने सभी को चौंका दिया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर वे इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। बिहार के लिए पांच रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके वैभव अब आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं।

ये भी पढ़े : बिहार का ये लाल…क्रिकेट के फलक पर चमकेगा…देखें-वीडियो-क्यों कहा जा रहा अगला युवी

लखनऊ के गेंदबाजों के लिए वैभव खौफ का नाम बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 20 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर जमकर चर्चा हो रही है और उन्हें अगला युवराज सिंह तक कहा जा रहा है। फैंस का कहना है, “आईपीएल की पहली ही गेंद और पूरी दुनिया को दिखा दिया ट्रेलर… यह टैलेंट वाकई गजब है!”

 

ये भी पढ़े : IPL 2025 : क्या होता है ‘बैट घोटाला’? सरेआम गेंदबाजों के साथ हुआ धोखा

गौरतलब है कि वैभव आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए 1.10 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। आज उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसे पूरी तरह भुनाया।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ में लोगों को युवराज सिंह की झलक दिखाई देती है। खासकर ऑफ-साइड में उनके शॉट्स युवी की याद दिलाते हैं। जूनियर क्रिकेट में जिन धमाकेदार पारियों के बदौलत उन्हें मौका मिला, वैसा असर शुरुआती मैचों में नहीं दिखा था। पांच मुकाबलों में उन्होंने 10 के औसत से कुल 100 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा।

हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्ट्रेलिया जूनियर के बीच चेन्नई में खेले गए चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच में उन्होंने तहलका मचा दिया। वैभव ने पारी की शुरुआत करते हुए महज़ 62 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए थे।

अब उनकी यही प्रतिभा उन्हें आईपीएल तक ले आई है। यदि वे इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो वह दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया का दरवाज़ा उनके लिए खुल जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com